पूरे शान से फहराया नगर में राष्ट्रीय ध्वज तिरंगा

सारंगढ़ । 77 वें गणतंत्र दिवस के अवसर पर देश के आन-बान-शान का प्रतीक राष्ट्रीय ध्वज तिरंगा शहर भर में पूरे गौरव और उत्साह के साथ फहराया गया। सुबह से ही वातावरण देशभक्ति से ओत प्रोत नजर आया । नगर के तहसील कार्यालय में 7.15 बजे के बाद एसडीएम वर्षा बंसल और तहसीलदार प्रकाश पटेल के द्वारा भारतीय परिधान धारण कर ध्वज को सलामी देते हुए शान से फहराया । स्वा साथ में थाना परिसर पर सिटी कोतवाली थानेदार कामिल हक ने भारतीय ध्वज को फहराया और सलामी दी । जपं कार्यालय में गणतंत्र दिवस समारोह गरिमामय ढंग से आयोजित किए। जपं अध्यक्ष श्रीमती ममता राजीव सिंह, सीईओ राधेश्याम नायक ने निर्धारित समय पर ध्वजारोहण कियें । ध्वजारोहण के पश्चात राष्ट्र गान का सामूहिक गायन हुआ। इस अवसर पर संविधान निर्माताओं, स्वतंत्रता सेनानियों और देश के लिए बलिदान देने वाले वीरों को श्रद्धापूर्वक स्मरण किया गया ।

वन विभाग में रेंजर सिदार के द्वारा वनविभाग कार्यालय के समस्त कर्मचारियों की गरिमा मयी उपस्थिति में पूरे उत्साह से ध्वज फहराया गया और सलामी दी गई । जिला अस्पताल परिसर पर जिला चिकित्सा अधिकारी डॉ एफ आर निराला और स्वास्थ्य केंद्र में विकासखंड चिकित्सा अधिकारी डॉ दीपक जायसवाल के द्वारा शान से ध्वज फहराया गया । नपा परिसर में मुख्य नगर पालिका अधिकारी ज्ञानपुंज, उप अभियंता उत्तम कुमार कंवर के गरिमामय उपस्थिति से ध्वज फहराया गया साथ ही साथ जन गण मन का गायन उपरांत मिष्ठान वितरण किया गया । धान खरीदी केंद्र सहसपुर में अध्यक्ष भुवन मिश्रा, प्रबंधक अनिल गोपाल द्वारा भारतीय ध्वज को सलामी देते हुए शान से तिरंगा फहराया गया । इस अवसर पर गणमान्य नागरिक एवं कर्मचारी, किसान उपस्थित रहे । निजी संस्थानों में भी गणतंत्र दिवस को लेकर विशेष कार्यक्रम आयोजित हुए। चौक चौराहे पर विद्यार्थियों ने सांस्कृतिक प्रस्तुति, देशभक्ति गीत एवं झांकियों के माध्यम से राष्ट्र प्रेम का संदेश दिया गया। इस समारोह के दौरान वक्ताओं ने संविधान के महत्व, राष्ट्रीय एकता और अखंडता पर प्रकाश डालते हुए नागरिकों से देशहित में कार्य करने का आह्वान किया ।

शहर के मनसा क्लीनिक में डॉ जेएन शुक्ला एवं उनके कर्मचारीयों के साथ मरीजों ने उत्साह, अनुशासन और देशभक्ति की भावना से ओत – प्रोत हो पूरे उमंग के साथ ध्वज फहराया गया । नगर के भारतीय स्टेट बैंक में निर्धारित समय पर बैंक मैनेजर गुप्ता जी और सुनील सर के द्वारा ध्वज पूरे शान से फहराया गया । जिला कांग्रेस कार्यालय में भी राष्ट्रीय ध्वज फहराया गया । जिले के जिला कांग्रेस कमेटी स्थल पर जिलाध्यक्ष ताराचंद देवांगन के साथ 100 से भी अधिक कांग्रेस पदाधिकारी द्वारा भारतीय तिरंगा को शान से सलामी दिये, इस दौरान अध्यक्ष ताराचंद देवांगन के द्वारा संविधान, संविधान से प्राप्त अधिकार और कर्तव्यों की जानकारी दी गई । मार्केटिंग सोसाइटी के प्रबंधक शालिक राम पटेल के द्वारा राष्ट्रीय ध्वज शान से फहराया गया। जिला कार्यालय में संवेदन शील जिला कलेक्टर डॉ . संजय कन्नौजे के द्वारा अधिकारी , कर्मचारियों की गरिमामय उपस्थिति में ध्वज को फहराया गया । नागरिक आपूर्ति निगम के जिला प्रबंधक कश्यप जी , वर्मा जी खैरवार , ठेकेदार दिनेश अग्रवाल के साथ ही साथ अन्य लोगों की उपस्थिति में ध्वज को पूरे सलामी के साथ फहराया गया । 9:00 बजे खेलभाठा मैदान में सांसद राधेश्याम राठिया के द्वारा हजारों की उपस्थिति में भारतीय ध्वज फहराया गया और पूरे उत्साह के साथ सलामी दी गई ।